
उत्तराखंड (देहरादून) 6 मार्च 2025: सप्ताह के हर सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इस क्रम में श्रम विभाग से संबंधित तीन में प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाया है। जिस पर सहायक श्रमा युक्त का एक दिन का वेतन रोकते हुए सात मार्च तक सभी प्रकरणों का निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। जिसके बाद संबंधित अधिकारी भी एक्शन मोड पर आ गए हैं। तीनों प्रकरणों के फरियादियों को न्याय दिलाने की लिए स्थलीय निरीक्षण कर पत्रावलियां व जांच आख्या डीएम को प्रस्तुृत की जा रही है।