
उत्तराखंड (देहरादून) 7 मार्च 2025: दून निवासी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अखिलेश राणा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने बिना रुके12 घंटे दौड़कर 100 किमी की दौड़ पूरी की है। इससे पहले भी वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।अखिलेश राणा देहरादून की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में 1और 2 मार्च को स्टेडियम रन का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर के सैकड़ों धावक शामिल हुए। राणा ने अपनी प्रतिभाग का लोहा मनवाते हुए100 किमी की दौड़ 12 घंटे लगातार दौड़कर पूरी की । इससे उन्होंने अपनी दृढ़ शक्ति का प्रदर्शन किया है। राणा के प्रदर्शन पर आईजी बीएसएफ और अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। राणा बीते साल कारगिल विजय दिवस पर लदाख में आयोजित सरहद शौर्यथॉन में भी शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने 44 किमी की मैराथन 4.46 घंटे में पूरी कर इतिहास रचा था।