
उत्तराखंड (डोईवाला) 5 मार्च 2025: छुट्टी पर अपने घर आ रहे फौजी के साथ कार सवार कुछ युवकों ने डोईवाला में मारपीट कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले।फौजी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह लूंठी ने बताया कि कुड़कावाला निवासी राजेश कुमार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि दो मार्च को वह छट्टी पर अपने घर ई रिक्शा से आ रहा था। तभी रेलवे क्रॉसिंग प्रेमनगर डोईवाला में एक सफेद रंग की कार में सवार युवकों उनके साथ मारपीट की उन्होंने काफी शराब पी रखी थी। दोबारा फिर कुछ दुरी पर जाकर ई रिक्शा रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडों और रोड से हमला किया। मौके पर जमा भीड़ को देखकर वह धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट में उसके सिर और शरीर के अन्य स्थानों पर चोटे आई है। जिसका मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य डोईवाला में कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित पांच से अधिक व्यक्ति थे जिन्होंने उसके साथ मारपीट की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।