
उत्तराखंड (देहरादून) 4 मार्च 2025: अग्रवाल समाज की बैठक श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें 8 मार्च को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा सर्वसम्मति से तय की गई । जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल व जिला महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम पर्व में घोषित 9 मार्च के स्थान पर अब 8 मार्च को होटल सैफरनलीफ में शाम पांच बजे से आठ बजे तक होगा। कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन की दर्ज पर कलाकारों द्वारा संस्कृति एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।सुर्गंधित केसर तिलक से आने वालों का स्वागत किया जाएगा।