
फूलों की होली खेलकर पानी बचाने का संदेश
उत्तराखंड (देहरादून) 5 मार्च 2025: डीबीएस कालेज में छात्र संघ की ओर से रंगा रंग होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओ ने एक-दूसरे को सूखा रंग लगाकर होली की मधुर धुनों पर डांस किया। कार्यक्रम का आयोजन मुकेश बसेडा और आशीष सामंत ने किया। छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पुष्प होली खेलकर पानी की बचत का संदेश दिया। और होली की बधाई दी।
होली मिलन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचवंद शर्मा व प्रदेश सचिव कांग्रेस देवेंदर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का फूल माला और शॉल भैंट कर स्वागत किया अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। लालचंद शर्मा ने छात्रों को रंगों के त्योहार की और आपस में प्रेम बंधुत्व के साथ त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देवेंद्र सिंह ने कॉलेज का पूर्व छात्र होने के नाते अपने संघर्ष कामयाबी का जिक्र करते हुए छात्रों को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत दूर दिष्टि और मजबूत इरादा ही जीवन का आधार है। इस अवसर पर रंगों के त्योहार की बधाई दी।