
उत्तराखंड (देहरादून) 21 फरवरी 2025 : प्रदेश सरकार की ओर से भू-कानून को मंजूरी देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस फैसले का स्वागत किया है । एबीवीपी ने इस निर्णय को जनता की भावनाओं के तहत बताया है। एबीवीपी उत्तराखंड प्रान्त मंत्री ऋषभ रावत ने कहा परिषद प्रदेश भर में एक सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग का समर्थन करता रहा है। जिसके लिए हाल ही में अभाविप के हरिद्वार में हुए 25 वें प्रांत अधिवेशन में प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया था। कहा कि राज्य एक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रदेश है। अपनी संस्कृति, संसाधन, भूमि आदि से यहां जनता की भावनाओं जुड़ी हुई हैं। जनता की राज्य स्थापना के समय से ही एक सशक्त भू-कानून की मांग रही है। सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है। ये कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा।