
उत्तराखंड (देहरादून) 20 फरवरी 2025: करनपुर की रहने वाली नशे की आदी एक महिला को कार सवार दो बदमाशों ने दर्शनलाल चौक के पास से अगवा कर बल्लूपूर जंगल में छोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती होने के तीन दिन बाद महिला के पति को इसकी जानकारी हुई। पति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।डालनवाला थाना क्षेत्र के करनपुर इलाके के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी नशे की आदी है वह घर से बार-बार बिना बताए कहीं भी चली जाती है। 12 फरवरी को भी बिना बताए वह घर से चली गई थी। आज उसे पता चला की उसकी पत्नी दुन अस्पताल में भर्ती है।अस्पताल गया तो देखा कि पत्नी के सिर में चोट है। पत्नी ने उसे बताया कि 12 फरवरी को शाम के समय दर्शनलाल चौक से घंटाघर के बीच एक कार में दो लोगों से उसने पीने के लिए पानी मंगा और उनकी कार में बैठ गई। कार सवार बदमाश उसे बल्लूपुर की तरफ जंगल में ले गए। वहां दोनों ने उसे बांधकर उसके सिर पर ईट से मारा और वहीं छोड़कर चले गुए। 15 फरवरी को कछ आास पास काम करने वाले लोगों ने उसे देखा तो पुलिस बुलाई। जिसके बाद 108 के जरिए उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।