
उत्तराखंड (देहरादून) 19 फरवरी 2025: पुलिस ने दिल्ली के कुख्यात मुन्ना गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में विजय सिंह पटवाल पुत्र सुल्तान सिह पटवाल निवासी शांति विहार, अजबपुर कला ने घर में चोरी होने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया । पुलिस टीम को जानकारी मिली कि दिल्ली के शातिर गैंग के उक्त घटना में शामिल होने और चोरी की अन्य घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में देहरादून में रुके होने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपितों पहचान राशिद खान उर्फ सोनू पुत्र मुन्ना खान, फैजान पुत्र नौसे, अमन उ्फ अमान पुत्र निसार तीनों निवासी मयूर विहार फेज1 पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई।