
उत्तराखंड (देहरादून) 19 फरवरी 2025: सीनियर सिटीजन व जरूरतमंदों के परिवहन के लिए शुरू की गई सारथी व्यवस्था का लाभ उन्हें मिल रहा है। अब तक करीब 15 फरियादियों को सारथी गंतव्य स्थल तक पहंचा चुका है। जिलाधिकारी सविन बसंल ने अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला कार्यालय में आने वाले लोगों के परिवहन के लिए ‘सारथी’ की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से फरियादियों को संबंधित कार्यालयों तक पंहचाया जा रहा है। अधिकतर मामले बजूर्गों से प्रताड़ना के प्राप्त हो रहे, जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिक कार्यालय में बने सीनियर सिटीजन सेल के लिए भेजे जाते हैं। इसी प्रकार बुज़र्गों की कुछ शिकायत सीडीओ ऑफिस और अन्य कार्यालयों की होती हैं। वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग शिकायकर्ताओं को ‘सारथी’ के माध्यम से संबंधित कार्यालयों को भेजकर शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।