
उत्तराखंड (देहरादून) 4 अक्टूबर 2024: राजपुर रोड स्थित वाइन शोप की कैंटीन और ओपल लाउंज में शराब पिलाने के साथ कुडे को बेसमेंट में फेकने की शिकायत पर प्रशासन व नगर निगम की टींम ने कैंटीन और ओपल लाउंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शराब पिलाने, कचरा बेसमेंट स्थित पार्किग में फेंकने व सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर टीम ने ओपल लाउंज और कैंटीन का एक लाख का चालान किया। इसके अलावा परिसर में कुड़े का निस्तारण न करने,सीवर बहाने और कुड़ा फैलाने पर तीनों प्रतिष्ठानों पर एक-एक लाख का जुर्माना अलग से लगाया गया। टीम में उप जिलाधिकारी के अलावा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना,सेनेटरी इंस्पेक्टर मनीष दरियाल, राजेशपंवार आदि शामिल थे।