
उत्तराखंड (देहरादून) 4 अक्टूबर 2024: नेताजी संघर्ष समिति ने उत्तराखण्ड में सशक्त भू-कानून सख्ती से लागू कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्रबु लाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस बाबत ज्ञापन प्रेषित किया है।पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के अंदर सशक्त भू-कानून बनाना समय की मांग है। इसी कारण प्रदेश सरकार को विशेष संत्र आहुत करना चाहिए, ताकि वह माफिया पर लगाम लगा सके। समिति को उम्मीद है कि सरकार सशक्त भू कानून लागू करने के साथ डोईवाला में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुलवाएगी। ज्ञापन देने वालों में समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती,सुशील विरमानी, जय बिष्ट, इम्तियाज अहमद आदि रहे।