
उत्तराखंड (देहरादून) 4 अक्टूबर 2024: युवती को अगुवाकर उससे गैंगरेप के मामले में युवती के परिजनों ने बृहस्पतिवार रात रायपुर थाने में जमकर हंगामा किया। इससे पहले परिजनों ने मौके पर ही तीनों आरोपितों की पिटाई की।
रायपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती बृहस्पतिवार की सुबह घर से लापता हो गई। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी युवती का कहीं कोई पता नहीं चला। युवती को तलाश करते करते परिजन व परिचित रायपुर चौक पर पहुंचे। उन्होंने युवती को एक मैजिक वाहन में सवार देख लिया। वाहन में युवती के साथ ही तीन युवक भी सवार थे।
परिजनों ने युवती से पूछ्ताछ की तो युवती ने बताया कि तीनों ने उसके साथ गलत काम किया है। दुष्कर्म के बाद तीनों उसे वापस लेकर आ रहे थे। बेटी के साथ गलत काम की जानकारी होने पर परिजनों ने मौके पर ही युवकों की जमकर पिटाई कर डाली। इसके बाद वह तीनों युवकों को रायपुर थाने लेकर पहुंचे । पुलिस ने देर शाम तक मुकदमा दर्जन हीं किया, जिस पर गुस्साए लोगों की और भीड़ थाने पहुंच गई और थाने पर जमकर हंगामा किया।
लोगों के प्रदर्शन और हंगामे के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया।