
उत्तराखंड (देहरादून) 2 अगस्त 2024: बीती देर रात रायपुर थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से दो लोगो की मौत हो गई। रायपुर पुलिस को बीती देर रात ऑ्डनेंस फैक्ट्री व शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली।मौके पर पुलिस को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके पास से सुंदर सिंह नाम एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड मिला है। शेष पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। नहर में बहे दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस टीम को आर्डिनिंस फैक्टी परिसर में नहर से दुसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त अर्जुन सिंह राणा (52) निवासी हुनवाला रायपुर के रूप में हुई। मृतक आर्मी से ऑर्डनरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे। वर्तमान में डील में नौकरी करते थे। वह रात में शिफ्ट पूरी कर घर वापस जा रहे थे। मौके पर पुलिस टीम को स्कूटी मिली है,जिसके जरिए भी मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।