
उत्तराखंड (ऋषिकेश) 2 अगस्त 2024: हंस फाउंडेशन की ओर से भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को पाठ्य सामग्री जब कि जरूरतमंद लोगों को छाता व छड़ी बांटी गई। व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेश भट्ट ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद को हंस फाउंडेशन हमेशा आगे रहता है।हंस फाउंडेशन के भोले महाराज के जन्मदिन सप्ताह पर भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को कॉपी, बिस्कूट व जूस के पैकेट वितरित किये गये।जबकि, जरूरतमंद शहर वासियों को छाता व छड़ी बांटी गई। व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेश भट्ट व पूर्व प्रधानाचार्य डीपीएस रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। व्यापार महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद को फाउंडेशन आगे आता है। आज तक हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों को पाठय सामग्री वितरित की जा चुकी है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों के साथ जरूरतमंदों को छाते, बरसाती एवं छडी बांटी जा रही है। इस अवसर पर दिनेश सती व सुरेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।