उत्तराखंड (देहरादून) 12 नवंबर 2025: डीपीएस देहरादून के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, लगन और खेल भावना से विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
2 नवम्बर 2025 को कान्हाताल, धनौल्टी में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न रंगों के पदक प्राप्त किए।
राघव राजपूत ने अद्भुत खेल कौशल दिखाते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
दिविका दुआ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
आतिक्ष व्यास ने दमदार मुकाबले में कांस्य पदक अर्जित किया।
अभिराज सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
अमृत कौर ने भी अपने वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, 9 नवम्बर 2025 को रुड़की में आयोजित नवयुवक कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में विद्यालय के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया –
तक्ष चमोला ने स्वर्ण पदक, दीक्षा ने रजत पदक, तथा दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्या श्री बी के सिंह, डीपीएस देहरादून, ने सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की सराहना की। उन्होंने कहा कि “हमारे खिलाड़ियों ने न केवल पदक जीते हैं, बल्कि उन्होंने विद्यालय की खेल भावना और टीम स्पिरिट को भी सशक्त बनाया है।”
प्रधानाचार्या ने साथ ही खेल विभाग और प्रशिक्षकों के अथक प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीपीएस परिवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
