उत्तराखंड (देहरादून) 12 नवंबर 2025: दिनांक 9 नवंबर 2025 को ताईक्वांडो उत्तराखंड का एक दल आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुड़की में आयोजित सेकेंड नव युवक कप ताईक्वांडो प्रतियोगिता खेलने के लिए रवाना हुआ । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की भूमिका रुड़की के पहले मेयर श्री यशपाल राणा जी ने निभाई प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यो एवं क्लबों के लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे थे जिसमे ताईक्वांडो उत्तराखंड के 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
फ्रेशर बॉयज़ में अतीक्ष व्यास दिल्ली पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण विवान थपलियाल दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने कांस्य पदक दिव्यांशी दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने स्वर्ण राजन हिमालयन पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण अग्रिम ने रजत अथर्व गुप्ता दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने कांस्य दीक्षा बाजपेयी दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून रेगुलर वर्ग में कैडेट मेल ५३ किलो से कम वजन वर्ग में राघव हिमालयन पब्लिक स्कूल देहरादून ने स्वर्ण ५९ किलो से कम वजन वर्ग में तक्ष चमोला दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने स्वर्ण पदक ४९ किलो से कम वजन वर्ग में आर्यन वर्मा हिमालयन पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण ३३ किलो से कम वजन वर्ग में हर्षित नेगी हिमालयन पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण जूनियर वर्ग में ४८ किलो में प्रज्वल हिमालयन स्कूल ने स्वर्ण ६८ किलो में वरुण हिमालयन स्कूल ने स्वर्ण जूनियर ५९ किलो से कम बालिकाओं के वर्ग में अमृत कौर दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने स्वर्ण पदक राघव राजपूत दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने स्वर्ण पदक राहत मलिक हिमालयन स्कूल ने फ्रेशर वर्ग में कांस्य पदक एवम जयेश रावत ने कैडेट बॉयज़ में ३३ किलो से कम वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
जिस पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए ताईक्वांडो उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने सबके वापस आने पर उनको बधाई दी और बताया की यह प्रतियोगिता का परिणाम यह दर्शाता है कि खिलाड़ी लगातार कठिन प्रशिक्षण कर रहे है और वह अगले वर्ष बडे मैच जीत कर प्रदेश का नाम रौशन करेंगे मैं इन सभी खिलाड़ियो को बधाई देता हूँ और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
