उत्तराखंड (देहरादून) 9 नवंबर 2025: अंतर- विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट ज्यूड्स स्कूल विजेता बना। ‘पश्चिमी जीवनशैली के प्रति बढ़ता आकर्षण, भारतीय मूल्यों को क्षीण कर रहा है’ विषय पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट ज्यूड्स से अदिति सहगल और अरिजीत सोलंकी ने प्रतिनिधित्व किया।
एन-मेरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में दून प्रेसिडेंसी, होपटाउन गर्ल्स स्कूल, सेवन ओक्स, समर वैली, द एशियन स्कूल, हेरिटेज स्कूल सहित नौ स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। निर्णायक एनी सिंह और शेमा अरोड़ा रहीं। अरिजीत को सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया। टेक्नोलाजी फेस्ट में भी सेंट ज्यूड्स के विद्यार्थियों ने वैक्यूम क्लीनर के नये माडल को प्रस्तुत कर विजेता का खिताब जीता।
