उत्तराखंड (देहरादून) 8 नवंबर 2025: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने ठंड और शीतलहर से निपटने के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनंद स्वरूप ने गुरुवार को सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। स्वरूप ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में साफ-सफाई के साथ ही हीटर, पानी गर्म करने की राड, बिस्तर और कंबल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बर्फबारी वाले इलाकों में अगले दो-तीन माह का राशन पहले से स्टाक करने और सड़कों को खुला रखने के लिए जेसीबी, पोकलैंड, स्नो कटर मशीन जैसी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
