
उत्तराखंड (देहरादून) 31मई 2025: पति ने महिला मित्र को नकली पत्नी बनाकर असली पत्नी के नाम का मकान बैंक में बंधक बनाकर 20.70 लाख रुपये का लोन ले लिया। पत्नी को जब बैंक से किस्त के लिए नोटिस मिला तब फर्जीवाड़े का पता चला। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने आरोपित पति व उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्लेमेनटाउन थाने में दी तहरीर में सलमा अंजुम निवासी इस्लाम नगर, थाना मंगलौर ने बताया कि उसकी शादी रईस अहमद निवासी शकुंतला विहार, थाना क्लेमेनटाउन के साथ हुई थी। महिला ने बताया कि उसके पिता नसीम अहमद ने उसके नाम पर एक मकान टर्नर रोड पर 18 अप्रैल 2019 को लिया। इसमें उसका भाई सादिक व पति रईस अहमद बतौर गवाह थे। तभी से मकान उनके नाम पर था। महिला ने बताया कि वर्ष 2023 से उसका पति के साथ कुछ मतभेद चलने लगा, जिसके कारण वह अपने पिता के घर पर रहने लगी। रईस अहमद उस पर मकान बेचकर रुपये देने का दबाव बना रहा था।
पीड़िता के मुताबिक सितंबर में क्लेमेनटाउन क्षेत्र में उनका बैग गिर गया था, जिसमें आधार कार्ड व बैनामा था। 10 फरवरी 2025 को उन्हें बैंक से किस्त जमा करने के लिए नोटिस आया। जब उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो बताया गया कि मकान पर लोन लिया गया है। जांच करने पर उन्हें पता चला कि उनके पति रईस अहमद ने महिला खुशनुदा को उनकी जगह दर्शाया और फर्जी हस्ताक्षर करके जून 2023 में 20.70 लाख रुपये का लोन ले लिया। क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि रईस अहमद निवासी क्लेमेनटाउन और खुशनुदा निवासी मुजफ्फरनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।