
उत्तराखंड (देहरादून) 30 मई 2025: घंटाघर के पास से एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान चमोली जिले के गैरसैंण निवासी मनोज (40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में मृत्यु का कारण अधिक शराब पीने से हार्ट अटैक सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे किसी राहगीर ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि घंटाघर के पास एक व्यक्ति अचेत स्थिति में पड़ा हुआ है। सूचना पर शहर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को कोरोनेशन अस्पताल लेकर गई, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।