
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) 8 मार्च 2025: सोनप्रयाग -केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी मिलने पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस रोपवे के निर्माण से श्रद्धालुओं को यात्रा में अत्यधिक सुगमता होगी। 4081.28 करोड़ रुपये की लागते से यह रोपवे परियोजना पुरी की जाएगी। आशा नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ धाम से विशेष लगाव है। यही कारण है कि 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का कार्य अगर किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य पुनर्निर्मण कार्य जारी है। विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर,सिंह धामी के नेतृत्व में यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने केदारनाथ विधानसभा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।