
उत्तराखंड (श्रीनगर) 8 मार्च 2025: श्रीनगर गढ़वाल में त्योहारों पर गोला बाजार में लगने वाले दुकानों को पूर्व के भांति लगाएं जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त से वार्ता की। इस दौरान सहायक नगर आयुक्तर विराज बंगारी को सौंपे ज्ञापन में व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश आसवाल और उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से गोले बाजार में रंग कीं दकानें लगाई जा रही है। इससे निगम को अच्छी आय का सूजन करती है और स्थानीय व्यापारियों को रोजगार भी मिलता है। ऐसे में बोर्ड बैठक में होली पर्व पर गोला बाजार में दुकान न लगाने का फैसला सरासर गलत है ।उन्होंने स्थानीय व्यापारियों की मांग को देखते स्थानीय गोला पार्क में रंग की दुकानें लगाएं जाने की मांग की है। जिससे व्यापारियों और नगर निगम को इसका फायदा हो।