
उत्तराखंड (देहरादून) 3 मार्च 2025: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से सीएसआर के तहत पूर्व सैंनिकों की गुरु माणिक नाथ जनकल्याण समिति गढ़ी कैंट को पांच कंप्यूटर सेट वितरित किए।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह पहल पूर्व सैनिकों को डिजिटल युग में सक्षम बनाने और उनके कल्याण एवं पुनर्वास में सहायक सिद्ध होगी । उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहायता से समाज के विभिन्न वर्गों को सशक्त बनाया जा सकता है।समिति के पदाधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने इस सहयोग के लिए मंत्री और बैंक प्रबंधन का आभार प्रकट किया। इस दौरान बैंक मैनेजर गौरव सिंह, कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी, कर्नल रविन्द्र सिंह रागड़ा, कर्नल एसएस नेगी, कैप्टन रमेश चन्द्र बलूनी, राजेन्द्र सिंह भंडारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।