
उत्तराखंड (देहरादून) 2 मार्च 2025 : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस पर दिव्यांगजनों की सुगमता और गतिशीलता सनिश्चित करने के लिए पीएम दिव्यांश केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रदीप ए ने कहा कि वीलचेयर न केवल दिव्यांगजनों की गतिशीलता को सनिश्चत करती है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में सक्रिय भागीदारी का अवसर भी प्रदान करती है। कार्यक्रम में अमित शर्मा,सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र ढलवाल, डॉ. विनोद केन, सुनील शिरपुरकर,डॉ. पंकज कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ चारु यादव एवं अनुभाग अधिकारी श्रीवरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।