
उत्तराखंड (देहरादून) 28 फरवरी 2025: एक ठेली वाले से कार सवार दो शख्स चार हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। रिस्पना नगर निवासी रिंकू सक्सेना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 25 फरवरी को वह देव फर्म के पास नत्थनपुर में ठेली पर फल बेच रहा था।तभी कार सरवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर और सत्यापन के बारे में पूछकर कार के अंदर खींच लिया। दोनों ने उसकी जेब से चार हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। पुलिसने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।