
उत्तराखंड (विकास नगर) 28 फरवरी 2025: कालसी पुलिस ने हरीपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके के पीछे नाले से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया। पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी कालसी भुवन पुजारी ने बताया कि ग्राम प्रहरी के द्वारा गुरूवार को दिन में सूचना दी गई थी कि एक शिशु का शव हरीपुर में अग्रेजी शराब की दुकान के पीछे नाले में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिशु को कब्जे में लिया, और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कालसी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।