
उत्तराखंड (देहरादून) 26 फरवरी 2025: उत्तराखंड में बुधवार से मौसम का मिजाज विगड़ सकता है। इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून और आसपास के मैदानी इलाकों में भी कहीं कहीं हल्की बारिश एवं आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम को हल्की बारिश हो सकंती है।
पूर्वनुमान है कि उत्तरकाशी, टिहरी,रुद्रप्रयाग, चमोली,पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व आल्मोड़ा जनपदों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रो हिमपात हो सकता है। इसी तरह देहरादून, उत्तरकाशी व टिहरी जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। राजधानी दून व आसपास के मैदानी इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम को कुछ क्षेत्रो में गरजन वाले बादल विकसित होने से हल्की बारिश हो सकती है।