
उत्तराखंड (देहरादून) 24 फरवरी 2025: उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। आईजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात केवल खुराना काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया था बीती रात उनका स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन हो गया जिससे उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर है। आईपीएस केवल खुराना उत्तराखंड 2004 बैच के आईपीएस केवल खुराना उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारी के तौर पर तैनात थे उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है ।
सीनियर पुलिस अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है आपको बता दे कि आईपीएस केवल खुराना राजधानी देहरादून में एसएसपी के पद पर भी तैनात रहे थे निदेशक यातायात के तौर पर भी उन्होंने काम किया था एक तेज तरार अधिकारियों में केवल खुराना की गिनती की जाती थी राजधानी देहरादून में उन्होंने काफी लंबे समय तक यातायात की व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग भी की थी।