
उत्तराखंड (देहरादून) 22 फरवरी 2025: उत्तराखंड क्रांतिदल के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे आशुतोष नेगी ने प्रदेश में खनन पट्टे की निविदा में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस मामले की जांच एसआईटी या सीबीआई से करवाने की मांग की है। ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आशुतोष नेगी ने कहा कि प्रदेश में खनन विभाग ने पांच हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल में खनन पट्टे पांच साल के लिए आवंटित किए हैं । पट्टों के आंवटन में बड़ी धांधली की गई है। निविदा के बेस रेट के आसपास आंवटित कर सरकार को करोडों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने पट्टों के आवंटन की एसआईटी या सीबीआई जांच करवाने की मांग की है । उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।