
उत्तराखंड (ऋषिकेश) 21 फरवरी 2025: शेयर ट्रेडिंग में मोटे प्रॉफिट का झांसा देकर ऋ्रषिकेश के रहने वाले व्यक्ति से 50 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी कर ली गई। मामले की शिकायत पर दून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करी।
पंकज कुमार चौहान निवासी ऋषिकेश शिकायत में बताया कि उनको एक व्हाट्सएप नंबर से जोड़ा गया। शेयर ट्रडिंग का प्रशिक्षण देने की बात कही गई 6 जनवरी को एक ट्रेडिंग एप ब्राउन सीएम का लिंक भेजा गया। एप डाउनलोड कराया गया और बाद में उस लिंक को डिलीट कर दिया गया। बताया कि ब्राउन सीएम ऐप के माध्यम से ट्रेडिंग होती थी और वित्तीय लेनदेन का ब्योरा दिखता था। उन्हें आरटीजीएस से 50 हजार रुपये एक बार में जमा करने को कहा गया।
ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने बैंक से जमा कराए गये रुपयों की आरटीजीएस की स्लिप साझा की। अपने प्रॉफिट की स्क्रीन शॉट भी साझा किए गए । जिसमें काफी मुनाफा दिखाया गया। ट्रेडिंग के लिए प्रेरित किया। 6 जनवरी से 21जनवरी तक 50 लाख बीसह जार रुपये की धनराशि कई बैंक खातों में जमा करा ली गई। 21 जनवरी को व्हाट्सएप ग्रुसी-8इण्डियन स्टॉक मार्केट ग्रुप को डिलीटकर दिया गया। इस तरह से 50 लाख 20 हजार की धोखाधड़ी करके रकम हड़प ली गई। साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांचकर रही है।