
उत्तराखंड (देहरादून) 19 फरवरी 2025: उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन/उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के शाखा /इकाई ब्लॉक चकराता के निर्वाचन हेतु पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत आज दिनांक 19/02/2025 रा.इ कॉलेज पुरोडी चकराता मे मतदान प्रक्रिया का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से हुआ जिसमें अंतिम समय 3 बजे तक कुल 314 ने से 298 मतदाताओं ने सभी 21 पदों के निर्वाचन हेतु अपने मत का प्रयोग किया। चकराता में कुल मतदान का प्रतिशत 96 % रहा जोकि साफ बताता है कि इतनी अधिक वोटिंग पूरी तरह से वर्तमान कार्यकारिणी के विरुद्ध एंटी इनकम्बसी का काम किया। यही कारण रहा कि 21-0 से चकराता में धर्मेन्द्र रावत की टीम ने अध्यक्ष संगीता चौहान के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई। दिन भर शिक्षक बड़े ही जोश के साथ मतदान स्थल पर बड़ी ही संख्या में मतदान करने हेतु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शिक्षकों के मध्य मुख्य मुद्दा शिक्षकों से वसूला गया अधिक सदस्यता शुल्क था। अनेक बार जिलाध्यक्ष देहरादून धर्मेन्द्र सिंह रावत द्वारा निर्देशित करने के बाद भी वर्तमान के पदाधिकारी के द्वारा सदस्यता शुल्क का अधिक वसूला गया ₹600 चकराता के शिक्षकों को नहीं लौटना ही प्रमुख मुद्दा बना और अंतिम निर्णय में टीम धर्मेन्द्र की सम्पूर्ण 21 सदस्यों की टीम प्रचंड बहुमत से जीत गयीं है। दूसरे पक्ष का एक भी प्रत्यासी अपनी सीट न बचा सका जो कि मुख्य आकर्षण का कारण रहा। अंतिम वोटर किसे कितने प्राप्त हुए निम्नलिखित हैं।
चकराता से अध्यक्ष पद पर श्रीमती संगीता चौहान (185 वोट) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी संजय राठौर(113) को 72 वोटों से हराया। मंत्री पद पर हेमवंती भट्ट (196) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी मुकेश कुमार(97) को 99 वोटो से हराया। कोषाध्यक्ष पद भजन लाल शाह(188) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी पंकज कुमार(105) को.83 वोटो से हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र शर्मा(190) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी कपिल देव शर्मा(105) को 85 वोटो से हराया। संयुक्त मंत्री पद पर गजे सिंह नौटियाल (188) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी जय प्रकाश (105) को 83 वोटो से हराया। इसके साथ ही अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष (01) हरपाल सिंह(185), उपाध्यक्ष (2) कुंदन सिंह(202), उपाध्यक्ष (3) सरदार सिंह(188वोट ), उपाध्यक्ष (4) संजय दत्त भट्ट(191 वोट ), महिला उपाध्यक्ष विनीता रावत(197वोट ), उप मंत्री (1)जयपाल नौटियाल(194), उप मंत्री (2)प्रीतम सिंह(193), संगठन मंत्री (1) बचन सिंह (183)
संगठन मंत्री (2)जगबीर सिंह चौहान(188)
संगठन मंत्री (3)शशिया दास(188),
संगठन मंत्री (महिला )मीना(189), प्रचार मंत्री (1) -दीवान सिंह चौहान(187) प्रचार मंत्री (2) -हीरा सिंह प्रचार (195),मंत्री (3)-सबल सिंह(186),प्रचार मंत्री (महिला )-चंडा देवी(186), लेखाकार हेतु सार सिंह(109वोट ) निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी में कुलदीप तोमर, प्रताप सिंह,और संदीप रावत ने समस्त निर्वाचन की प्रक्रिया को शान्ति पूर्ण सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, NMOPS अध्यक्ष अनुराग चौहान, रमेश, सुरेश, कान चंद, मतवर सिंह राणा ,देव दत्त, मोहन लाल नौटियाल, बंशी दत्त लखेड़ा, पीताम्बर तोमर, करम सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत, हुकुम सिंह असवाल, शिला नौटियाल, शेर सिंह राणा, मीरा नौटियाल, बिजला रावत, सोहन लाल शर्मा, उर्मिला शर्मा, कमला चौहान, संगीता चौहान, अनारी जोशी, संजीता राणा, गुड्डू तोमर, प्रेम लाल, सुनीता शर्मा, राधा डोभाल, गंगा राम, रोशनी, ओम प्रकाश, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र चौहान, चंद्र सिंह, सरदार राणा, बलबीर राणा, कमला चौहान , विनीता राय,विनीता चौहान,नारायण दास, सुरेश राणा इत्यादि उपस्थित थे।