
पुलिस ने मस्जिदों से तेज आवाज आने की शिकायत पर चलाया चेकिंग अभियान
उत्तराखंड (देहरादून) 17 फरवरी 2025: रानीपोखरी पुलिस ने मस्जिद में लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाने की शिकायत पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लिस्ट्राबाद मस्जिद रानीपोखरी में लाउडस्पीकर लगे पाए गए। जिस पर मस्जिद प्रबंधन समिति के विरुद्ध 10 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि उक्त मस्जिद प्रबंधन समिति की ओर से पूर्व में दिए गए उच्च न्यायालय के निर्देशो का पालन नहीं किया गया। जिस पर उन्हें उच्च न्यायालय के निर्देशों से अवगत कराते हुए मस्जिद से लाउडस्पींकर को उतरवाया गया एवं मस्जिद प्रबंधक फुरकान निवासी प्रबंधन समिति मस्जिद लिस्ट्राबाद का पुलिस अधिनियम में 10 हजार रुपये का चालान किया गया। साथ ही दोबारा लाउडस्पीकर बजाने और लगाने पर कारवाई की चेतावनी दी गई।