
उत्तराखंड (देहरादून) 12 फरवरी 2025: कॉमन सिविल कोड़(यूसीसी) के विरोेध में 14 फरवरी को अधिवक्ता काम नहीं करेंगे। इसके लिए बैठक बुलायी गई है। अधिवक्ताओं का विरोध इच्छा पत्र और विवाह पंजीकरण ऑनलाइन व्यवस्था करने को लेकर था। उनकी मांग थी कि पूर्व की तरहव्यवस्था बनी रही।
इन्छा पत्र और विवाह पंजीकरण ऑनलाइन व्यवस्था करने से हैं नाराज ऑनलाइन पेपर लेसरजिस्ट्र का भी विरोधA फरवरी को काम नहीं करेंगे अधिववक्ता
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू और सचिव राजबीर सिंह ने कहा कि जो सरकार की ओर से लागु यूसीसी में अधिवक्ताओं की अनदेखी की गई है। कहा कि यूसीसी में इच्छा पत्र और विवाह पंजीकरण को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था है। लेकिन ये काम पहले अधिवक्ता की ओर से कराए जाते थे और जिसका एक विधिक प्रारूप होता था। जिसमें अधिवक्ता अपने क्लाइंट की विधिक के तौर पर मदद करते थे और अब नई व्यवस्था के चलते अधिवक्ताओं के काम पर असर पड़ेंगा।
उन्होंने कहा कि ये भी जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार जमीन से जुड़ी रजिस्ट्री को पेपरलेस यानी ऑनलाइन करने जा रही है। इस व्यवस्था का भी देहरादून बार एसोसिएशन विरोध करेगा ।इस सभी मागो पर 14 फरवरी को अधिवक्ता काम नहीं करेंगे। बताया कि प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन का भी सहयोग रहेगा।