
उत्तराखंड (देहरादून) 9 फरवरी 2025 : गढ़ी-कैंट स्थित नया गांव में ऑलइंडिया गोरखा पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित गौरव सैनानी एसोसिएशन व गढ़ी कैंट के कई क्षेत्रीय पूर्व सैनिक संगठनों की बैठक में पर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई। जिला सैनिक कल्याण से संबंधित मुदों, जिला सैनिक कल्याण में कार्यरत कर्मचारियों के मुद्दों व ईसीएचएस के मुद्दे समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में सैनिक कल्याण बोर्ड हरबर्टपुर शिफट होने से देहरादून के समीपवर्ती क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिकों को 40-50 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि यह नया सैनिक कल्याण बोर्ड देहरादून -विकासगर के बीच सेलाकुई में होना चाहिए था। बैठक में मेजर पदम सिंह गुरुग, अध्यक्ष महावीर राणा, कैप्टन टीडी भूटिया, कैप्टन सीबी थापा,कैप्टन कुलदेव सिंह, कैप्टन श्याम सिंह, कैप्टन सुख बहादुर गुरुग,कैप्टन नील बहादूर थापा, कैप्टन दिनेश आदि मौजूद रहे।