
उत्तराखंड (देहरादून) 3 फरवरी 2025: महिला को उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। सोशल मीडिया से उठाई गई इन फोटो व वीडियो को मौर्फ किया गया हैं। पीड़िता की शिकायत पर नेहरू कालोनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
नेहरू कालोनी बंजारावाला अजबपुर कला की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि पिछले कुछ दिनों से उसे कुछ अनजान मोबाइल नम्बरों से लगातार कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले बता रहे हैं कि उसके एक रिश्तेदार ने कर्ज लिया है। जबकि उसे इस संबंध में कोई जानकारी नही है। कॉल करने वाले उसके व उसके परिवार के लिए गाली गलौज कर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें धमकी दे रहे हैं। साथ ही उसके व रिश्तेदारो के मोबाइल नम्बर पर उसकी व उसके परिवार की फोटो सोशल साइट से निकालकर एडिट कर अश्लील बनाकर भेजा जा रहा है।अश्लील फोटोे व वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप सेपरेशान किया जा रहा है। यह सिलसिला करीब एक माह से चल रहा है। नम्बरों के जरिए पुलिस अश्लील फोटो व वीडियो भेजने वाले की जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।