
उत्तराखंड (देहरादून) 3 फरवरी 2025: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मंदिर समिति अधिक तत्परता से श्री बदरीनाथ धाम व केदारनाथ यात्रा तैयारियों व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में जुटी है। शिवरात्रि पर श्री केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित हो जायेगी।
बताया कि शासन- प्रशासन से समन्वय कर आगामी यात्रा तैयारियां की जा रही है। यात्रा को देखते हुए मंदिर समिति के विश्राम गृहों में मेंटनेंस कार्य जनवरी माह से शुरू हो चुके है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि बुधिवार 26 फरवरी को पंचांग गणना पश्चात तय होगी। कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 26 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे से समारोह शुरू होगा। वहीं द्वितीय केदार मदमहेश्वरव तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी के दिन तय होगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा वर्ष की शुरुआत बुधवार 30 अप्रैल अक्षय तुतीया से हो जाएगी। परंपरागत रूप से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुल जाएंगे। यद्यपि श्री गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा चैत प्रतिपदा में गंगोत्री धाम के कपाट खुलने व श्री यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के औपचारिक रूप से कपाट खुलने के समय तथा देव डोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।