
उत्तराखंड (देहरादून) 2 फरवरी 2025: कोतवाली नगर पुलिस ने 14.36 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।बरामद स्मैक की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार लक्खीबाग क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर करीम निवासी रेस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी त्यागी रोड को 14.36 ग्राम अवैध और स्मैक की बिक्री से मिले 12,360 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह खुद भी नशे का आदी है और उसने बरामद स्मैक मद्रासी कॉलोनी के ही एक स्थानीय पैडलर से खरीदी थी। आरोपित पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है।