
उत्तराखंड (देहरादून) 2 फरवरी 2025: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कंसलटेंसी एजेंसी के मालिक ने एक शख्स से साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। शिकायत पर नेहरू कालोनी पुलिस ने आरोपित को नामजद कर जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित संजय वर्मा निवासी जन्दुगु गातु उत्तरकाशी हाल निवासी चावला चौक करनपुर देहरादून ने बताया कि उसने भूमिका ओवरसीज कन्सलटेंसी, भूतल तुनवाला रोड रांझावाला के पार्टनर सुबोध भट्ट से विदेश में नौकरी करने को एक अनुबन्ध पत्र किया। उसे पौलेंड में होटल में काम करने के लिए वीजा व नौकरी देने को कहा गया था।यहां नौकरी न दिलवा पाने पर निथोनिया का वीजा व नौकरी प्रदान करने को कहा गया। सुबोध भट्ट ने इस बावत आरोपित ने उससे साढ़े तीन लाख रुपए लिए थे। परन्तु आज तक उसे किसी भी देश का वीजा व नौकरी नहीं दिलाई, और न ही उसकी रकम वापस की। उसने आरोपित के कार्यालय जाकर देखा तो वह बन्द था। रकम वापस मांगने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।