
उत्तराखंड (देहरादून) 22 नवंबर 2024: फरार वारंटियों के खिलाफ दून पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे चार वारेंटियो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, गैर जमानती वारंट की शत प्रतिश तामिली कर गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियो को निर्देंशित किया गया है।इस क्रम में कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रही 03 महिला वारंटियों को गिरफ्तार किया। उषा देवी, स्वर्ण कौर, तारवती की गिरफ्तारी की गई। वहीं, क्लेमेंटयाउन थाना पुलिस ने बाबूलाल निवासी मोहब्बेवाला को गिरफ्तार कर जेल भेजा।