
उत्तराखंड (देहरादून) 21 नवंबर 2024: गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों के युवाओं व युवतियों के लिए रुड़की में अग्निवीर भर्ती रैली अगामी 11 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली का आयोजन बीईजी सेंटर रुड़की में किया जाएगा।
भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को सेना भर्ती कार्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने लागिन आइडी के माध्यम से ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सेना अधिकारियों के मुताबिक यदि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7456874057 जारी किया गया है। इसके अलावा ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भी उम्मीदवार समस्या से संबंधित प्रश्न पूछकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज साथ रखें : सैन्य अधिकारियों के अनुसार उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 11 से 16 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 19 दिसंबर से होगी। उम्मीदवार को प्रवेश पत्र,आधार कार्ड और मूल दस्तावेजों की तीन-तीन फोटो कापी के साथ अलसुबह तीन बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन के लिए आधार कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर भी जरूरी है ।