
उत्तराखंड (मसूरी) 4 नवंबर 2024: गोवर्धन पूजा पर थाना कैम्पटी पुलिस ने कस्बा कैम्पटी बाजार,नैनबाग बाजार में द्रुवर्ती गांवों से आए ग्रामीणों को छोड़ी गई गायों, बैलों व अन्य पशुओ की रक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।
पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बेजुबान जानवरों का संपूर्ण जीवन का उपयोग करने के बाद बाजार या अन्य सुनसान क्षेत्र में आवारा छोड़ दिया जाता है। जिससे उनकी ठंड में ठिठुरने और भोजन, चारा ना मिलने की अवस्था में शारीरिक स्थति खराब हो जाती है। अक्सर यह बेजुबान जानवर कस्बों, बाजारों या राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्यमार्गों पर पर भोजन की तलाश में टहलते रहते हैं। जिस कारण वाहन दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों को कानून का हवाला देकर बताया कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया तो उसके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। बाजारों के अंदर घूम रहे आवारा पशुओं को निकटतम गौशाला तक पहंचाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और अन्य समाज सेवियों से वार्ता की गयी।