
उत्तराखंड (देहरादून) 4 नवंबर 2024 : पूर्वाचल समुदाय के लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर बाजार सज गए हैं। श्रद्धालु घाटों पर साफ-सफाई करने में जुटे हैं। कल से शुरू होने जा रहे पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ रही है। लोग बाजार से सूपा, टोकरी,फल, सब्जी, गन्ना आदि की खरीदारी कर रहे हैं। रविवार को देहरादून रोड़, ऋषिकेश रोड़ समेत मुख्य बाजार में खरीदारी करने के लिए पूर्वाचल समुदाय के लोगों की चहलकदमी रही। लोगों ने छठ पर्व के जरूरत के हिसाब से सामानों की खरीदारी की। पूर्वाचल समुदाय के लोग सॉन्ग नदी, रायपुर नहर, पर बेदी बनाने की तैयारी में जुटे रहे। पर्व की तैयारी को लेकर समुदाय के लोगों ने आटा चक्की और गेहूं की धुलाई कर व्रत के लिए आटा तैयार किया। 5 नवंबर को नहाए खाए के साथ पर्व का शुभारंभ होगा।