
उत्तराखंड (देहरादून) 3 अक्टूबर 2024 : रायपुर थाना क्षेत्र के मालदेवता रोड पर स्कूटी सवार दो युवक हादसे के शिकार हो गए। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि सड़क पर अचानक गाय के आने से हादसा हुआ है। बताया गया है कि स्कूटी सवार दोनों युवकों ने शराब पी हुई थी।
रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक मालदेवता से रायपुर की ओर आ रही एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियों के सामने ग्राम केशरवाला के पास अचानक गाय आ गई। जिससे हादसा हो गया और दोनों स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने स्कूटी चालक को मृत घोषित कर दिया गया पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती है।
जितेंद्र सिंह (24 वर्ष) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी डीएल रोड की मौत हो गई, जबकि अंकित कुमार (21 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार निवासी कोटला खाल तरला आमवाला थाना रायपुर घायल है। पता चला है कि दोनों स्कूटी सवारों ने शराब पी हुई थी।