
ट्रेन से गांजा लेकर दून पहुंची महिला
उत्तराखंड (देहरादून) 3 अक्टूबर 2024 : जीआआरपी ने दस किलो किलो गांजा के साथ राप्ती गंगा एक्सप्रेस से आई महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बरामद गांजा की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई है।
जीआरपी थानी प्रभारी त्रिवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि जीआरपी और स्थानीय पुलिस ट्रेनों और स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला आई है। महिला अपने साथ गांजा लेकर आई है। दो बच्चियों भी उसके साथ हैं। प्लेटफार्म नंबर तीन पर यात्री बेंच पर बैठी महिला से पूछताछ की गई। पिट्ठू बैग और पोटली के बारे में पूछा तो उसने कबूला कि बैग में गंजा है।
क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में बैग और पोटली को खोल कर देखा गया।बरामद दस किलोगांजा की कीमत करीब तान लाख बताई गई। बेग से करीब 5.990 किलोग्राम और पोटली में लगभग 4.030 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। बताया कि मुजफ्फरपुर बिहार से राप्ती गंगा ट्रेन चलती है। महिला का गांव मुजफ्फरपुर बिहार गांव मुस्तफा है। वहीं से गांजा लेकर आई । बिन्दाल पुल में सोनी नाम की महिला को गांजा देना था। बच्चियों के बारे में पूछा तो पता चला कि महिला के पड़ोस में रहने वाली बच्चियां हैं। बच्चियों को उनकी मां के सुपुर्द किया गया। आरोपी महिला अनीता निवासी बिहार हाल बिंदाल पुल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया ।