
उत्तराखंड (नरेंद्र नगर) 2 अक्टूबर 2024 : नरेंद्रनगर ब्लॉक के जखोली गांव में गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया । ग्रामीणों ने महिला को उपचार के लिए पीएचसी चाका में भर्ती कराया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर किया है। बताया जा रहा है कि महिला खतरे से बाहर है।
ग्राम प्रधान विनोद बिजल्वाण ने कहा कि महिला अपने घर के पास ही खेतों में गई थी। इस दौरान वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला शोर मचाते हुए गुलदार की पकड़ से भाग निकली। तब तक ग्रामीण भी उस तरफ दौड़ पड़े। महिला को अस्पताल पहुंचाया। बताया कि आज गुलदार ने एक बकरी को भी जंगल में निवाला बना दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।