
उत्तराखंड (देहरादून) 2 अक्टूबर 2024 : देहरादून शहर के सभी परिवहन से संबंधित युनियंनो ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वाहनों की आयु सीमा को घटाना एवं रैपीडो एवं ओला उबर को लाइसेंस देने की विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले में सभी यूनियन के सदस्य विजय वर्धन डंडरियाल, सुंदर सिंह पवार, योगेश अग्रवाल, सचिन गर्ग, प्रवीण नौटियाल, राजेश भट्ट, सुरेश राणा, कुलदीप कुमार सैनी इसरार अहमद, मंगेराम, पंकजअरोड़ा, प्रवीण नौटियाल, गणेश बाब, जसल कुमार, बाबू सिंह,महेंद्र कुमार, रुपेश कुल्हन, मनमोहन बिष्ट, ऑटोयूनियन, ऋषिकेश विक्रम यूनियन, हरिद्वार विक्रम एवं ऑटो यूनियन, मसूरी टैक्सी यूनियन, रिस्पना पुल मैक्सी कैब यूनियन, प्राइवेट टैक्सी ऑपरेटर यूनियन, टाय मैंजिक यूनियन, देहरादून विक्रम युनियन , टाटा मैजिक यूनियन जौली ग्रांट टैक्सी यूनियन समते सभी युनियन के लोग मौजूद थे।