
उत्तराखंड (देहरादून) 3 अगस्त 2024: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आलइंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के आत्वान पर एप्लाइज यूनियन ने आयुध निर्माणी गेट पर एक दिवसीय धरना दिया।
शुक्रवार को धरने को संबोधित करते हुएएम्लायज यूनियन के मंत्री नंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार केकर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट में वित्त मंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के लिए केवल एनपीएस में संशोधन की घोषणा की है। इस घोषणा में केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक पे में 14 प्रतिशित कटौती करने का निर्णय लिया गया है जबकि पहले यह कटौती10 प्रतिशत की होती थी यानी अब कर्मचारियों के वेतन में 4 प्रतिशत की कमी हो जाएगी,कहा कि सरकारी कर्मचारियों का पेंशन काअधिकार मौलिक अधिकार है जो सीएसएस पेंशन रूल 1972 के तहत मिल रहा है।
नंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि सर्वोच्चन्यायालय ने भी निर्णय दिया है कि पेंशन कोई उपहार नहीं है, पेंशन कोई अनुग्रह राशि नहीं ।है, पेंशन नियोक्ता की मर्जी के अनुसार दी जाने वाली चीज नहीं है, यह प्रत्येक सरकारी कर्मचारी का मौलिक अधिकार है केंद्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का भी।सम्मान नहीं कर रही है। धरने में यूनियन के प्रधान नीरज शर्मा, सत्य प्रकाश सैनी, अशोक शर्मा, नंदन सिंह बिष्ट, तरुण उपाध्याय,अशोक कुमार, ललित जोशी, मदन पंवार,संजीव मवाल, शैलेश, लोकेश, जाहिद सिद्धीकी, नीरज नेगी, संजय जोशी, गुरमीतबिंद्र, अजब राणा, संजय यादव व अनिलउनियाल आदि उपस्थित रहे।