
उत्तराखंड (देहरादून)31 जुलाई 2024: कंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आरटीआई एक्टिविस्ट विकास नेगी को दून बदर किए जाने की निंदा की है। एक बयाने में कहा है कि नेगी ने आरटीआई के माध्यम से कई बड़े लोगों की अकुृत संपत्ति के बाबत निकाल गई रिपोर्ट से भाजपा में खलबली मच गई थी। यही कारण है कि अब उन्हें इूठे मामलों में फसा कर देहरादून से निष्कासित कर दिया गया है।
उन्होंने इस कार्रवाई को अवैध बताते हुए कहा है कि लोकतंत्र में आरटीआई का जो विशेष स्थान बना है वह कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है। यदि इससे कोई मामले की सत्यता सामने आती है तो बजाएं दोषी व्यक्तियों को सजा देने के, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले विकास नेगी को देहरादून से जिला बदर किया गया है। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।