
उत्तराखंड (रायवाला) 26 फरवरी 2025: 15 फरवरी को वन क्षेत्र में बकरी चुगाने के लिए मना करने पर वन कर्मियों पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने वन कर्मियों से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है।प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि आरोपी नाहर सिंह निवासी हरिपुरकलां को गोडविन होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। बीते 15फरवरी को राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला मोतीचूर कारीडोर में कुछ लोग बकरियां चुगा रहे थे। गश्त कर रहे वनकर्मी सत्येंद्र ज्याडा व अभय खुगशाल वहां पहुंचे उन्होंने बकरियां चुगाने वाले को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर जाने को कहा। जिसके बाद हुए विवाद में आरोपित ने अपने साथियों की मदद से वन कर्मियों पर हमला कर दिया था।