
उत्तराखंड (देहरादून) 25 फरवरी 2025: लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने अपने रिश्तेदारों सहित कई लोगों से 3.70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेजे गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कृष्णा नगर कनखल निवासी प्रतीक मदान पुत्र नवनीत लाल मदान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नौकरी की तलाश में थे। इसी बीच पिछले साल जुलाई में उनके मकान में किराये पर रहे हिमांशु कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्वाटोली, कपकोट, बागेश्वर से अच्छी बातचीत हो गई थी। आरोप है कि हिमांशु ने उत्तराखंड शासन में अच्छी पहुंच होने का दावा किया और प्रतीक को लोक निर्माण विभाग चंबा में लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। प्रतीक ने पैसे दे दिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसके बाद हिमांशु ने प्रतीक के रिश्तेदारों वरुण सेठ, प्रार्ची सेठ निवासी कलकत्ता, अंकित वर्मा निवासी विष्णु गार्डन कनखल, तरुण मदान निवासी मिश्रा गार्डन कनखल, सुगंधा आनंद को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ले लिए।
आरोप है कि हिमांशु ने सभी से करीब 3.70 लाख रुपये लिए, लेकिन किसी की भी नौकरी नहीं लगी। आरोप है कि दबाव बनाने के लिए हिमांशु ने लोक निर्माण विभाग चम्बा के नाम से नियुक्ति पत्र भेजे। इनमें निदेशक लोक निर्माण विभाग के भी हस्ताक्षर थे। विभाग के नाम से बनी मेल से मुख्यमंत्री के लेटर पैड पर नियुक्ति पत्र भेजा। बाद में जानकारी जुटाने पर पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी हैं और ऐसी कोई भर्ती नहीं निकली। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।